गिरिडीह में एक युवक ने नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी दी है। युवक ने वीडियो जारी कर खुद को गिरिडीह बाभन टोली निवासी अंकित कुमार मिश्रा बताया और कहा कि किसी जमीन विवाद को लेकर वह मंत्री से नाराज है।
उसने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से अपने रिश्ते का जिक्र करते हुए दोनों मंत्रियों को मारने की कसम खाई। उसने बताया कि नगर विकास मंत्री के कुछ लोगों ने जमीन के मामले में उसकी पिटाई की थी और वह केवल तब शांत होगा जब उनसे माफी मिल जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री से दुश्मनी व्यक्तिगत कारणों से है। वीडियो जमुई (बिहार) से जारी किया गया। गिरिडीह पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट अमित बाछुका