साइबर टीम द्वारा आवदेक की फ्राड हुई 01 लाख 45 हजार की धनराशि में से 50,000/- (पचास हजार रुपये) रुपये उसके मूल खाते मे कराया गया वापस

बृज बिहारी दुबे
By -

 चोपन/ सोनभद्र - आवेदक राहुल कुमार पुत्र रवीन्द्र नाथ ठाकुर निवासी द्वारिकापुर जनपद मुजफ्फरपुर बिहार हाल-पता लोको कॉलोनी चोपन, थाना चोपन जनपद सोनभद्र के साथ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा व्हाट्सएप्प ग्रुप मे जोडकर ट्रेडिंग के नाम पर कुल *एक लाख पैतालिस हजार रुपये* की ठगी कर ली थी, जिसके सम्बन्ध में आवेदक द्वारा राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल ( cybercrime.gov.in ) के माध्यम से आनलाईन शिकायत दर्ज करायी गई थी |पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा साइबर अपराध एंव अपराधियों के विरुध्द चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)  अनिल कुमार के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक चोपन विजय कुमार चौरसिया के कुशल नेतृत्व मे थाना चोपन की साइबर टीम द्वारा NCRP पोर्टल का अवलोकन करके आवेदक की फ्राड हुई धनराशि को सम्बन्धित खाते मे होल्ड कराया गया तथा NCRP पोर्टल से आवश्यक साक्ष्य एकत्रित करके संबन्धित बैंक शाखा को जरिये ईमेल पत्राचार करके आवेदककी फ्राड हुई कुल धनराशि में से 50,000/- रुपये उसके मूल बैंक खाते में दिनांक 23.08.2025 को क्षेत्राधिकारी नगर की मौजूदगी मे सफलतापूर्वक वापस कराया गया। *जबकि शेष रुपया सम्बन्धित खाते मे होल्ड करा दिया गया है शीध्र ही शेष 95,000/- रुपये आवेदक के खाते में अवमुक्त करा दिया जाएगा ।* आवेदक द्वारा थाना चोपन की साइबर टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की ।
 धनराशि वापस कराने वाली टीम में विजय कुमार चौरसिया, प्रभारी निरीक्षक का0 सुनील कुमार, साइबर हेल्प डेस्क, थाना चोपन सामिल रहे| साइबर अपराध की घटना होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल या नजदीकी थाने पर रिपोर्ट या cybercrime.gov.in पर लॉगिन कर तुरन्त शिकायत दर्ज करायें।


रिपोर्ट सत्यदेव पांडे

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!