पोषाहार (THR) का पैकेट वितरित किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के द्वारा बाढ़ राहत शिविरों में रह रहे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखने एवं उनके लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चत करनेे के निर्देश दिए गए हैं जिसके अनुसार आज (5 अगस्त को) बाढ़ राहत शिविरों सेंट जोसेफ गर्ल्स कॉलेज मंफोर्डगंज एवं बॉयज हाईस्कूल में अनुपूरक पोषाहार पैकेट का वितरण किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि अनुपूरक पोषाहार का वितरण सभी बाढ़ राहत शिविरों में रह रहे 0-6 वर्ष के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को किया जाएगा।
रिपोर्ट राम आसरे