अयोध्या जनपद की मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत ब्लॉक हैरिंगटनगंज की ग्राम पंचायत रामपुर जोहन (बिजैयानपुर तिवारीका पुरवा) में सड़क को लेकर आक्रोश अब खुलकर सामने आने लगा है।
भाजपा के बूथ प्रभारी मथूरा प्रसाद तिवारी ने नव-निर्वाचित विधायक चन्द्रभान पासवान पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें “झूठा विधायक” तक कह दिया।
मथूरा प्रसाद तिवारी का कहना है कि चुनाव से पहले विधायक चन्द्रभान पासवान ने घर तक काली सड़क बनवाने का वादा किया था। उस समय ग्रामीण सड़क की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे। इसी दौरान गोसाईगंज के पूर्व विधायक खब्बू तिवारी गांव पहुंचे थे और उन्होंने भी चुनाव जीतने के बाद पक्की सड़क निर्माण का भरोसा दिलाया था, लेकिन आज तक ज़मीन पर कुछ नहीं हुआ।
ग्रामीणों का आरोप है कि वर्षा काल के दौरान स्वयं विधायक चन्द्रभान पासवान, हैरिंगटनगंज के शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी और वरिष्ठ नेता सरजू दूबे गांव पहुंचे थे। उस समय विधायक ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि—
> “बरसात खत्म होते ही, नवंबर से 480 मीटर खड़ंजा सड़क का निर्माण कराया जाएगा।”
लेकिन नवंबर बीत गया, उसके बाद भी सड़क का नामोनिशान नहीं है।
मथूरा प्रसाद तिवारी ने तीखे शब्दों में कहा—
> “पहले पूर्व विधायक गोरखनाथ जी झूठे वादे किया करते थे, अब वही परंपरा नए विधायक निभा रहे हैं। फर्क बस इतना है कि चेहरे बदल गए हैं, झूठ वही है।”
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की हालत बद से बदतर हो चुकी है। बरसात में रास्ता दलदल, गर्मी में धूल का गुबार, और बीमारों-बुजुर्गों के लिए यह सड़क सजा से कम नहीं है।
अब गांव में यह चर्चा आम है कि क्या मिल्कीपुर की जनता को सिर्फ चुनाव के समय ही याद किया जाएगा?
या फिर इन झूठे वादों पर कभी वास्तविक निर्माण की मुहर भी लगेगी?
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ तो वे धरना-प्रदर्शन, जनसुनवाई और उच्चाधिकारियों से शिकायत करने को मजबूर होंगे।
मिल्कीपुर की राजनीति में अब सवाल एक ही है—
“सड़क कब बनेगी, या वादों कीचड़ में ही दफन हो जाएंगे?”
