जौनपुर जनपद के मडियाहू नगर में सोमवार की शाम नगर वासियों ने बांग्लादेश में हुए हिंदू नरसंहार के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर मृतको को श्रद्धांजलि दी गई।
बताते चले कि कैंडल मार्च नगर में विभिन्न मार्गो से होता हुआ महात्मा गांधी तिराहे पर पहुंचा।
गांधी तिराहे पर एक सभा आयोजित की गई ।
जिसमें वक्ताओं ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार और नरसंहार की कड़ी निंदा की । तथा भारत सरकार से इस गंभीर मामलों में हस्तक्षेप करने की मांग की। इस दौरान प्रदर्शन कार्यो ने बांग्लादेश में हिंदू बचाओ, हिंदुओं की निर्माम हत्या बंद करो
जैसे नारे लगाए गए।
कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में नगरवासी सामाजिक कार्यकर्ता व युवा शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में पीड़ित हिंदू समुदाय के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए शांति और मानवाधिकार की रक्षा
की अपील की।
