बारी गांव प्रधान की अनदेखी शिकायत के बावजूद भी नल नहीं हुआ रिबोर

बृज बिहारी दुबे
By -
जौनपुर जिले  ब्लॉक रामनगर के ग्राम सभा बारिगांव में एक इंडिया मार्का नल जो कि दो साल से बिगड़ा पड़ा हुआ है और उसी नल के पास दो लोगो के घर रिबोर करवा के नया नल लगवा दिये इस लिए वहां से प्रधान जी को वोट मिलेगा, लेकिन इस नल जनता द्वारा साल से बोला जा रहा है जो कि चार मंदिरो के बीच में ये नल है   पूजा अर्चना करने के लिए अपने अपने घर से पानी लाना पड़ता है मन्दिर कि धुलाई नहीं हो पाती 
आम जनता परेशान है कई बार इस ग्रामभा के ग्रामविकास अधिकारी संदीप कुमार पटेल जी से भी बोला गया लेकिन उन्होंने भी टाल दी 
क्या वोट कि सिर्फ जनता देगी तो उन्ही का काम होगा तो ऐसे सार्वजनिक मन्दिर के स्थानों पे कौन करेगा

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!